Gautam Buddh Nagar Coronavirus restriction: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आ गई है. प्रदेश में जब कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे तो जिन जिलों में 1000 से ज्यादा एक्टिव मामले थे वहां कोरोना के कई प्रतिबंध लगा दिए गए थे. इस बीच अब कई जिलों में कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है. इनमें से एक जिला जो कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे नंबर पर था वहां एक्टिव केसेज की संख्या 1000 से कम हो गई है. दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में काफी समय बाद कोरोना के एक्टिव केस 1000 से कम होने के बाद जिले से डीएम ने कोरोना से जुड़े प्रतिबंध हटा दिए हैं.


डीएम ने प्रतिबंध हटाने के दिए आदेश


दरअसल जिले में सक्रिय कोविड मामले की संख्या 1000 से कम हो गई है. जिसके बाद डीएम सुहास एलवाई ने कल से जिले में लगाए हुए कोरोना के प्रतिबंधों को हटा दिया है. अब जिले में रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमा हॉल आदि खुल सकते हैं. हालांकि सरकार के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा.


4 जनवरी को लगाया गया था प्रतिबंध


आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में शासन ने 4 जनवरी को जिन जिलों में 1000 से ज्यादा कोरोना के मामले थे वहां कई प्रतिबंध लगा दिए थे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: पहले चरण के चुनाव पर PM Modi बोले- जो रुझान आए हैं, वो ये बता रहे हैं कि...


Agra News: कांग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह ने लगाया ईवीएम में धांधली का आरोप, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिया धरना