Gautam Buddha Nagar News: गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, लेकिन कम होते कोरोना संक्रमितों के बीच मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घन्टे में दो बुजुर्गों की मौत होने के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 475 हो गई है. जिले में 12 से 27 जनवरी के बीच सात संक्रमितों की मौत हुई है. इन सभी को कोरोना संक्रमण के अलावा गंभीर बीमारियां थीं. गंभीर हालत में इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई हैं.
चार आईसीयू और दो ऑक्सीजन सपोर्ट पर
बीते 24 घंटे में कोरोना के 534 नए मरीज मिले हैं. इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93,053 हो गई है. 4,529 सक्रिय मामले शामिल हैं. इनमें 4,400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 129 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं. बीते 24 घंटे में 1,176 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 88,038 हो गई है. नोएडा कोविड अस्पताल में छह संक्रमित मरीज भर्ती हैं. वर्तमान में चार मरीज आईसीयू और दो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच बंद
सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए लोग कोरोना संक्रमण से बचाव को जारी दिशा-निर्देश का पालन करें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच नहीं हो रही है, जबकि इससे पहले संक्रमित के संपर्क में आए 20 संदिग्धों के नमूने लेकर जांच को भेजने का प्रावधान था. अब संक्रमित के घर वालों की भी जांच नहीं हो रही है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022 : गोरखपुर में सपा 9 में से 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, योगी आदित्यनाथ का तिलिस्म तोड़ पाएंगे अखिलेश यादव