UP News: पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नई चौकी की स्थापना हुई है. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में चौकी का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उद्घाटन किया. नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) पर पुलिस चौकी के बनने से कई फायदे मिलेंगे. हाईवे पर होने वाले अपराध को रोका जा सकेगा और सड़क हादसा होने पर पुलिस भी अब तेजी से पहुंच पाएगी.


सेक्टर 153 में नई चौकी स्थापित


पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार नए थानों और चौकियों का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 153 में एनपीएक्स चौकी का उद्घाटन किया गया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि चौकी के बनने से हाईवे पर पुलिसिंग और ज्यादा मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि हाईवे पर काफी दूरी तक कोई पुलिस चौकी नहीं थी. हाईवे पर सड़क हादसा की खबर पाकर पुलिस जल्द पहुंचने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यमुना के पास वाले गांव में भी पुलिसिंग मजबूत होगी.


 पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन


पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भी थाने और चौकी बनाने का प्रस्ताव है. नई चौकी बन जाने से दोनों एक्सप्रेस- वे पर पुलिसिंग मजबूत होगी और सड़क हादसा होने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस जल्द पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में 6 चौकियां और चार थाने बनने वाले हैं. चौकी और थानों के बनने से गौतम बुद्ध नगर की जनता को और बेहतर सुविधा मिलेगी. पुलिस चौकी के उद्घाटन समारोह में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अतुल कुलकर्णी, जॉइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 


UP News: 'रुपयों का इंतजाम नहीं किया तो इलाज करा दूंगा...', बीजेपी नेता ने व्यापारी को फोन पर दी धमकी