Greator Noida News: यमुना विकास प्राधिकरण वैसे तो कई सारी योजनाएं लाते रहता है. लेकिन इस बार प्राधिकरण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बार यमुना प्राधिकरण 21 गांवो की जमीन खरीदने जा रहा है. इसको लेकर प्लानिंग शुर कर दी गई है. गांवो की जमीन खरीदकर वहां पर यमुना प्राधिकरण वहां पर 15 सेक्टर बनाने वाला है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए करोड़ो रुपये खर्च होंगे. वहीं कुल जमीन खरीदने में करोड़ो रुपये का बजट पास किया जाएगा. इन 21 गांवो के किसानों से प्राधिकरण के अधिकारियों ने बातचीत भी कर ली है.
यमुना प्राधिकरण गांवों की जमीन पर सेक्टर 21,28,32,33,29, 22E, 12D और 10 विकसित किए जाएंगे. साथ ही प्राधिकरण इन सेक्टरों के चारों तरफ सड़को का भी निर्माण करेगा. जिससे कोई भी अवैध निर्माण न कर पाए. वहीं टप्पल बाजना गांव की जमीन पर अर्बन सेंटर, लॉजिस्टिक पार्क, सेक्टर-6,7,8,9 और 11 भी विकसित किए जाएंगे. इन सभी योजनाओं को लेकर प्राधिकरण के द्वारा प्लानिंग की जा रही है. यमुना प्राधिकरण 21 गांवों की जमीन खरीदेगा. वहीं इसके बदले किसानों को करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा.
किन गांवों की जमीन खरीदेगा प्राधिकरण
यमुना विकास प्राधिकरण सेक्टरों के विकास के लिए सैकड़ों किसानो की जमीन का अधिग्रहण करने जा रहा है. जिसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ द्वारा एक आदेश जारी किया गया. जिसके मुताबिक 21 गांवो की जमीन युमवा प्राधिकरण खरीदेगा. जिन गांवो की जमीन प्राधिकरण खरीदेगा उनके नाम कैलाशपुर, भनौता, भोला रावल, वैदपुरा, खोदना कला, लड़पुरा, खेड़ी, पौवारी, अटाई मुरादपुर, दादूपुर, सुनपुरा, तिलपता, नामौली, अच्छेजा, औरंगाबाद, खटाना धीरखेड़ा, चक्रसैनपुर, गुलावठी, जारचा, बैरंगपुर गांवो के नाम शामिल है. गांवो को सेक्टर में शामिल करने से यहां विकास भी बढ़ेगा. जिससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में 38 लाख रुपये लूट की सूचना निकली फर्जी, कंपनी के कर्मचारी ही निकले लूट के साजिशकर्ता