नोएडा पुलिस ने तोड़ी नशा माफिया की कमर, 6 महीने में 400 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार, अरबों का माल जब्त
UP News: नोएडा पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने पिछले कुछ माह में पौने दो अरब के ड्रग्स, गांजा और ई सिगरेट बरामद की है. इस दौरान 400 से ज़्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
Noida News: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नोएडा पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने पिछले कुछ माह में पौने दो अरब के ड्रग्स, गांजा और ई सिगरेट बरामद की है. इस दौरान 400 से ज़्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने कई बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री भी पकड़ी, जहां से भारी मात्रा में एमडीएम ड्रग्स बरामद हुआ और विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
गौतम बुद्ध नगर में नशा माफिया लगातार सक्रिय थे, जो कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशे का माल सप्लाई कर उन्हें नशे की गर्त में डाल रहे थे. इसी के बाद नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नशा माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. इस दौरान नारकोटिक्स सेल का गठन हुआ. एक नवंबर से इस अभियान की शुरुवात हुई. जिसके बाद नशा माफिया की धर पकड़ शुरू हो गई. नवंबर से लेकर अब तक पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने 400 से ज्यादा नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान इन लोगों के कब्जे से पौने दो अरब रुपए का नशे का माल बरामद किया गया है.
एक अरब से ज्यादा ड्रग जब्त
जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरि मीणा ने बताया कि इस दौरान नारकोटिक्स अधिनियम के अन्तर्गत 400 से ज़्यादा आरोपियो की गिरफ्तारी करते हुए लगभग 1700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, वहीं 2480 ई सिगरेट जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये, 14.67 किलोग्राम स्मैक अनुमानित कीमत करीब 58 लाख 68 हजार रूपये, 26.670 किलोग्राम एमडीएमए अनुमानित कीमत करीब 150 करोड रूपये व अन्य मादक पदार्थ 0.5 किलोग्राम बरामद किये गये है. जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 01 अरब 75 करोड रूपये है एवं ड्रग्स बनाने के उपकरण व रॉ मैटेरियल/कैमिकल जिससे लगभग 50 करोड रूपये की सिंथेटिक ड्रग तैयार की जा सकती है कुल 200 करोड का एमडीएमए/मैथ ड्रग्स व 02 कार बरामद की गयी है.
शिव हरि मीणा ने बताया कि इसी तरह आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 972 तस्करों की गिरफ्तारी करते हुये 22858 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब 91 लाख 43 हजार 20 रूपये तथा 5124 लीटर देशी शराब अनुमानित कीमत करीब 54 लाख 85 हजार 812 रूपये की अवैध शराब बरामद की गयी है. जिनकी कुल अनुमानित कीमत 01 करोड 46 लाख 28 हजार 832 रूपये है. गौतमबुद्ध नगर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने बताया कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराध ,अपराधियों व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. नोएडा पुलिस का लक्ष्य जिले को नशा तस्करों से मुक्त बनाना है और उसी को लेकर लगातार नोएडा पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ परिवार संग 14 दिनों के लिए हो जाएंगे अस्वस्थ, 6 जुलाई को देंगे दर्शन