School Holiday: यूपी समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है. ठंड की वजह से लोगों का बुरा हाल है. कोहरे और धुंध की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिन में देर तक सूरज भी नहीं दिखाई दे रहा है. ठंड की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही है. बच्चों की परेशानी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. शीतलहर के कारण बच्चों की छुट्टी का विस्तार कर दिया गया है.


शीतलहर में बच्चों को मिली बड़ी राहत


बच्चों अब 14 जनवरी तक स्कूल जाने से मुक्ति मिल गई है. जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया. बता दें कि शीतलहर से जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यवस्त हो गया है. तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. आगे भी मौसम में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में स्कूलों की छुट्टी बढ़ने से बच्चों को बड़ी राहत मिली है. गौतमबुद्ध नगर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है.


14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ी


घने कोहरे के साथ शीतलहर का दौर भी जारी है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान दस डिग्री से भी कम है. मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की अवधि को बढ़ा दिया है. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी आप 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने के आदेश कर दिए. जिलाधिकारी का आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला लिया है. जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. आदेश का उल्लंघन करनेवाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. पत्र के मुताबिक 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा. 


Ramlala Pran Pratishtha: सोशल मीडिया पर यूपी ATS की पैनी नजर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले विशेष मॉनिटरिंग जारी