Noida News: सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) को 22 मई को गिराया जाएगा. इसे गिराने की तैयारी काफी समय से चल रही है. इसी को लेकर 10 अप्रैल को ट्विन टावर में होने वाली विस्फोट की तैयारी को चेक करने के लिए एक ट्रायल ब्लास्ट किया जाएगा, जिससे यह चेक किया जा सके की यह विस्फोट कितना सफल होगा, इस ट्रायल ब्लास्ट के लिए 10 अप्रैल को नोएडा में आपको एक साथ पुलिस (Noida Police) और सेना दोनों नजर आएगी. यह ब्लास्ट पुलिस की निगरानी में होगा. दोपहर 2:30 बजे सुपरटेक ट्विन टावर में 15 मिनट के लिए यह ट्रायल ब्लास्ट होगा.
पुलिस और सेना रहेगी मुश्तैद
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को अवैध घोषित किया जा चुका है, जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण इसे गिराने की तैयारी काफी दिनों से कर रहा है. फिलहाल ट्विन टावर में विस्फोटक लगाए जा रहे हैं और 22 मई को सिर्फ 10 सेकंड में विस्फोट करके टावर गिरा दिया जाएगा. 10 अप्रैल को इस विस्फोट के मद्देनजर एक ट्रायल ब्लास्ट किया जाएगा, जिसमें पुलिस और सेना भी मौजूद रहेगी.
डीसीपी ट्रैफिक ने क्या बताया
इसकी जानकारी देते हुए गौतमबुद्धनगर के डीसीपी ट्रैफिक साहा ने बताया कि ट्विन टावर को गिराने के लिए पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सेना की मदद ली जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर ट्रैफिक की बात की जाए तो कुछ देर के लिए उस दिन ट्विन टावर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. हालांकि यह ज्यादा देर नहीं चलेगा, क्योंकि 10 अप्रैल को सिर्फ ट्रायल ब्लास्ट है, इसलिए ट्विन टावर के आसपास जितने भी सड़कें हैं वहां थोड़ी देर के लिए वाहन ले जाना मना होगा. इसके बाद सामान्य तौर पर गाड़ियां चल सकेंगी, वहीं 22 मई को होने वाले ट्रैफिक डाइवर्जन की तैयारियां फिलहाल नोएडा ट्रैफिक पुलिस कर रही है.
मदरसों को लेकर सीएम योगी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा एलान, कहा- राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत...
घर के अंदर ही रहेंगे लोग
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक 10 अप्रैल को ट्विन टावर को गिराने का ट्रायल ब्लास्ट किया जाएगा. उस दिन ट्विन टावर के आसपास रह रहे लोगों को घर के अंदर ही रहना होगा. कोई शख्स अपनी बालकनी में भी नहीं जा सकता है. बता दें कि ट्विन टावर को तोड़ने के लिए वाटरफॉल का तरीका अपनाया गया है. इसमें टावर के जितने भी बीम, कॉलम और दीवारें हैं उसमें विस्फोटक लगा दिए गए हैं जिससे टावर का मलबा टूटकर टावर के अंदर ही गिरेगा.
आसपास के इलाके खाली कराए जाएंगे
ट्विन टावर को गिराने को लेकर नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि, यह प्रक्रिया महज कुछ सेकंड की होगी और जिस दिन टावर को पूरी तरह से गिराया जाएगा उस दिन टावर के आस पास के इलाके को खाली करवा दिया जाएगा. सिर्फ 5 लोग ही 1 किलोमीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे, जिसमें पुलिस अधिकारी और विशेषज्ञों की टीम मौके पर रहेगी.