Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार (6 मई 2024) को नशे के खिलाफ चलाए अभियान का बीते 7 महीनों का आंकड़ा जारी किया है. पुलिस विभाग की तरफ से आकड़े जारी कर बताया गया कि पिछले 7 महीनों के दौरान हुई कार्रवाई में सैकड़ों नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन कार्रवाई के दौरान कई सौ करोड़ का माल भी जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, नारकोटिक्स और आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 से इस साल 30 अप्रैल तक के आंकड़े जारी किए गए हैं. इनमें नारकोटिक्स अधिनियम के अंतर्गत 389 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर 1593 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड 98 लाख 22 हजार 250 रुपये, 14.67 किलोग्राम स्मैक अनुमानित कीमत करीब 58 लाख 68 हजार रुपये, 26.670 किलोग्राम एमडीएमए अनुमानित कीमत करीब 150 करोड़ रुपये व अन्य मादक पदार्थ 0.5 किलोग्राम बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 1 अरब 55 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही, ड्रग्स बनाने के उपकरण व रॉ मैटेरियल/कैमिकल, जिससे लगभग 50 करोड़ रुपये की सिंथेटिक ड्रग तैयार की जा सकती है, कुल 200 करोड का एमडीएमए/मैथ ड्रग्स व 2 कार बरामद की गई है.
पुलिस ने इन कार्रवाईयों को दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक, अलग-अलग थानों से जानकारी भी साझा की गई है. इसमें थाना सेक्टर-20 पुलिस व सीआरटी/स्वाट-2 की संयुक्त टीम द्वारा जूम ऐप के जरिए लग्जरी कार रेन्ट पर लेकर गांजा तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार करते हुये कब्जे से 1 क्विन्टल 2 किलोग्राम गांजा अवैध (अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 22-25 लाख रुपये) व घटना में इस्तेमाल 2 लग्जरी कार बरामद की गई है. थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 2 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार किए.
पुलिस ने इनके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, 960 आईजीईटी स्टार डिस्पोजेबल पॉड डिवाईस डीजाइन्ड इन यूएसए-मेड इन चाईना (ई-सिगरेट) (जिसकी अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 45-50 लाख रुपये) व 1 स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई. थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम द्वारा, फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा व चरस रखकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला अभियुक्ता सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा, 400 ग्राम अवैध चरस, घटना में इस्तेमाल एक वर्ना कार, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कम्पनी के लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 03 पालीथिन के पैकेट व 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
पुलिस ने बताया है कि नारकोटिक्स सेल गौतमबुद्धनगर व थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने भी कार्यवाही करते हुए 23 नवंबर 2023 को गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जिनेक कब्जे से कुल 2 क्विंटल 48 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया था. इसी तरह आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 972 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 22858 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब 91 लाख 43 हजार 20 रुपये तथा 5124 लीटर देशी शराब अनुमानित कीमत करीब 54 लाख 85 हजार 812 रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ 46 लाख 28 हजार 832 रुपये है. बॉर्डर्स पर चेकिंग के दौरान थाना कासना पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से 8 मार्च 2024 को अवैध शराब की 653 पेटी, जिसमें कुल बोतल 3768, कुल पौव्वे 11472, बीयर की कैन 2400 और एक गाड़ी केन्टर भी बरामद की गई थी.
जनवरी मे जब्त की 35 लाख की अवैध शराब
इसके साथ ही, 14 जनवरी को थाना सेक्टर-142 पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक में चंडीगढ मार्का 334 पेटी अंग्रेजी शराब (1488 बोतल, 480 अध्धा व 9120 पव्वा) विभिन्न ब्राडों (कीमत लगभग 35 लाख रुपये) की बरामद की गई थी. अभियुक्त द्वारा ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चंडीगढ़ से अवैध शराब मध्य प्रदेश ले जाई जा रही थी.
ये भी पढे़ं: Uttarakhand News: उत्तराखंड के जंगलों पर प्रशासन सख्त, आग लगाने वालों की जब्त होगी संपत्ति