यूपी की ट्रैफिक पुलिस का अजीब कारनामा! घर पर खड़ी थी कार, हेलमेट नहीं लगाने का काट दिया चालान
Rampur News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रामपुर के एक युवक की गाड़ी का चालान काट दिया, जबकि उसका कहना है कि उसकी गाड़ी गौतम बुद्ध नगर कभी गई ही नहीं है. इस मामले को लेकर वह कोर्ट जाने वाला है.
UP News: उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां रामपुर के रहने वाले एक युवक का गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कार में हेलमेट न लगाने को लेकर एक हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काट दिया, जबकि गाड़ी मालिक का कहना है कि उसकी गाड़ी गौतमबुद्ध नगर कभी गई ही नहीं है. उसके बाद भी गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गाड़ी का एक हजार रुपये का हेलमेट न लगाने का चालान काट दिया.
गाड़ी मालिक को इस बात का पता तब चला जब उसके फोन पर ऑनलाइन चालान कटने का मैसेज आया. जैसे ही कार स्वामी के पास चालान कटने का मैसेज देखा तब वह दंग रह गया. यह पूरा मामला, उत्तर प्रदेश के रामपुर के मोहल्ला ज्वालानगर के रहने बाले तुषार सक्सेना की ग्रांड i10, UP 14 CF 6412 नबंर की गाड़ी उनके घर पर खड़ी थी और सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर ऑनलाइन चालान कट गया, जबकि गाड़ी स्वामी तुषार सक्सेना का कहना है कि आज तक उनकी गाड़ी कभी गौतमबुद्ध नगर भी नहीं गई है, जबकि उनका चालान कट गया है.
बरहाल कार स्वामी तुषार सक्सेना अब इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. वह इस मामले को अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट लेकर जाएंगे और ऐसे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई कराएंगे. क्योंकि उनकी गाड़ी कभी उस इलाके में गई ही नहीं तो चालान कैसे कट गया. इस वजह से वह कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं.
गाड़ी मालिक जाएगा कोर्ट
यूपी पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने उस गाड़ी का चलान काट दिया है, जो गाड़ी काभी गौतमबुद्ध नगर इलाके में आज तक गई ही नहीं. ये गाड़ी के मालिक का कहना है. जबकि पुलिस ने गाड़ी के अंदर हेलमेट न लगान पर चलान किया है. अब इस मामले को लेकर गाड़ी मालिक कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं.
(रामपुर से सुरेश दिवाकर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप कांड के बाद यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, 112 से ले सकते हैं मदद