UP News: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में बढ़ते क्राइम और एक्सीडेंट के मामलों को कम करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पिछले कई दिनों से ड्रंक एंड ड्राइव पर खास अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं, जो नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में लोगों के चालान कर रही हैं. कुछ वाहनों को सीज भी किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


इसी बीच गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने 9 अगस्त की रात को ड्रंक एंड ड्राइव पर खास अभियान चलाया था. इस अभियान में पुलिस की कुल 114 टीमें बनाई गई थी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में इन सभी टीमों ने जाकर कार्रवाई की. गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त यातायात और तीनों जोन के डीसीपी की ओर से 114 पुलिस टीमें बनाई गई.


19 वाहन किए गए सीज


यह सभी टीमें अलग-अलग जगह पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले और ड्रिंक करके वाहन चलाने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस अभियान में मोटर व्हीकल एक्ट से रिलेटेड 1088 चालान हुए. वहीं 524 लोगों के खिलाफ खुले में शराब पीने की वजह से कार्रवाई की गई. इस दौरान कुल 19 वाहन सीज किए गए.


92 हजार 540 वाहन चालकों के कटे चालान


बता दें कि गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्क हैं. उनका प्रयास है कि ट्रैफिक के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया और कराया जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए 17 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में यातायात सुरक्षा अभियान चलाया गया था. इस दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 92 हजार 540 वाहन चालकों के ई-चालान किए गए थे.


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव से मिले ओम प्रकाश राजभर, तीन दिनों में दूसरी मुलाकात, फिर दिखी पुरानी कैमिस्ट्री, क्या हैं संकेत