Uttar Pradesh News: 15 अगस्त 2022 के दिन देश को आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे और इसी साल देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) भी मनाया जा रहा है. वहीं लोगों में राष्ट्रप्रेम कि भावना और बढ़े इसको देखते हुए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में प्रशासन कुल 3 लाख तिरंगा बांटेगा और उन्हें फहराया जाएगा. इस खास अभियान को लेकर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में भी 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बड़ी भूमिका निभाएगा. प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में एक लाख तिरंगा वितरित करेगा और उसे फहराने के लिए ग्रेनो वासियों को प्रेरित करेगा.
नोएडावासियों में वितरित होगा एक लाख तिरंगा
दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और बढ़ाने के लिए 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शासन की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है, जिसमे गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को तीन लाख झंडे वितरित करने और फहराने का लक्ष्य मिला है. ग्रेटर नोएडा में इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण ने इसका जिम्मा अपने ऊपर लिया है. प्राधिकरण ने तय किया है कि एक लाख तिरंगा ग्रेटर नोएडावासियों में वितरित करेगा.
प्राधिकरण के सीईओ ने क्या बताया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि, उन्होंने तमाम विभागों में जरूरत के हिसाब से जिम्मेदारी बांट दी है जिसमे तैयार कराने की जिम्मेदारी उद्योग विभाग को दी गई है. कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के जरिए ये झंडे छपवाए जाएंगे. इस काम में स्वयंसेवी समूहों और संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी. अर्बन सर्विसेज विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया है. मार्केटिंग विभाग की तरफ से ही पंफलेट, फ्लैक्सी, होर्डिंग वगैरह के जरिए भी प्रचार-प्रसार कराया जाएगा. तिरंगे को जनमानस के बीच बंटवाने का काम सभी वर्क सर्किल प्रभारी देखेंगे. सिस्टम विभाग एक लिंक तैयार करेगा जिस पर क्लिक करते ही लोग हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
तिरंगा तैयार कराते समय इन बातों का रखें ख्याल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक तिरंगा बनाते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. फ्लैग कोड ऑफ इंडिया और नेशनल ऑनर एक्ट 1971 में तिरंगा तैयार करने का ब्योरा गया है उसके हिसाब से ही तिरंगा बनाया जाएगा. जैसे, झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए, इसकी लंबाई और चौड़ाई का आकार तीन अनुपात दो का होना चाहिए. झंडा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कते हुए कपड़ा, मशीन से बना हुआ कपड़ा, सूती, पॉलिस्टर, ऊनी, सिल्क आदि की होनी चाहिए. झंडे के तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरे रंग का इस्तेमाल करें. सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोत चक्र को बंद में प्रिंट किया जाना चाहिए.
झंडा फहराने के क्या होंगे नियम
प्राधिकरण ने झंडा घर पर लगाने और इसको फहराने के भी नियम जारी किए हैं. जैसे हर नागरिक को अपने आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में सम्मान के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए फहराना है. झंडा फहराते समय केसरिया रंग की पट्टी सदैव झंडे के ऊपर की तरफ होना चाहिए. झंडे को अगर सरकारी दफ्तर में फहराया जाता है तो सूर्योदय होने पर इसे फहराया जाना चाहिए और सूर्यास्त होने पर उतार लेना चाहिए. निजी आवासों पर 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा फहराने के बाद उसे उतारकर सुरक्षित रखा जाना चाहिए. झंडा उतारने के बाद किसी भी नागरिक को उसे फेंकना नहीं चाहिए. हर घर पर झंडा सही तरीके से लगाया जाना चाहिए. आधा झुका, फटा या कटा तिरंगा लगाया जाना निषेध है.