Gautam Buddha Nagar: सिपाही ने लावारिस कुत्ते को पीटकर मार डाला तो महिला पहुंची थाने, किया गया गिरफ्तार
Gautam Buddha Nagar: सेक्टर 44 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सिपाही को एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Gautam Buddha Nagar: जानवरों के साथ बेरहमी की घटनाएं तो आए दिन आती ही रहती हैं लेकिन अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर में एक सिपाही द्वारा जानवर के साथ निर्दयता से पेश आने का मामला सामने आया है. गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सिपाही को एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बता दें कि आरोपी ने कुत्ते को बैट से पीटकर मारा था. 35 साल का यह आरोपी हापुड़ का रहने वाला है.
किसने दर्ज कराई रिपोर्ट
एक ही सोसाइटी की रहने वाली शिखा राय नामक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी सोसायटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही विनोद कुमार ने सोसाइटी में घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला तथा उसके शव को ठिकाने लगा दिया. थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है. बता दें कि इस घटना से वहां के रहने वाले लोग काफी नाराज हैं. हत्या करने की वजह कुत्ते का उसपर बार बार भौंकना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका, जानें- किसकी बन सकती है सरकार?
UP Election 2022: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का दावा- यूपी में बनेगी इस पार्टी की सरकार