Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार दोपहर को चेकिंग के दौरान दरोगा को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की कल देर रात को मुठभेड़ हो गई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है. इस बदमाश पर लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं.


मारने की नीयत से गोली चलाई
पुलिस उपायुक्त जॉन तृतीय अमित कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर के बिलासपुर चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक अंकुर चौधरी शुक्रवार दोपहर को बैंक के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार होकर कुछ संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार बदमाशों ने दरोगा के ऊपर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोली चला दी.


पुलिस तलाश कर रही थी
उन्होंने बताया कि एक गोली उनके पैर में लगी है. गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने उन्हें एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि दरोगा को गोली मारने वाले बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी.


गोली पैर में लगी
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना में शामिल एक बदमाश विपिन नागर को गिरफ्तार किया. उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विपिन के पैर में लगी है. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


साथी की तलाश जारी
सिंह ने बताया कि इसका एक साथी सिकंदर फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश पर लूट, हत्या रंगदारी, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में दो दर्जन मुकदमे दर्ज है.


ये भी पढ़ें:


Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली में ठंड से फिलहाल राहत लेकिन प्रदूषण बना आफत, जानिए आज क्या है मौसम का हाल