Gautam Budh Nagar News: इस नंबर पर बात करने से मिल जाएगी कोरोना से जुड़ी जानकारी और मदद, बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप भी
लोग कोविड से जुड़ी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर कॉल कर सकते है, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का नंबर 18004192211 है.
Gautam Budh Nagar News: गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो गौतमबुद्धनगर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच बढ़ते मामलों को ले कर अब प्रशासन भी अब एक्टिव हो गया है. यही वजह है कि जिले में अब हर निगरानी समिति को 2- 2 मेडिसिन किट उपलब्ध करवाई जाएगी.
कोविड से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं
इस संबंध में जिले के नोडल ऑफिसर नरेंद्र भूषण ने जानकारी दी और बताया की अब हर इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल को मेडिसिन किट दी जाएगी. इसके साथ ही लोग कोविड से जुड़ी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर कॉल कर सकते है, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का नंबर 18004192211 है.
दरअसल नोडल अफसर ने सेक्टर 127 में बने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और निगरानी समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए की अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो उसे तुरंत सूचित किया जाए और उसे आइसोलेट करने को लेकर जागरूक भी किया जाए, जिससे संक्रमण ज्यादा ना फैले.
व्हाट्सएप से फैलेगी जागरूकता
नोडल अफसर ने निगरानी समिति के सदस्यों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी में काम करने वालों और ग्राम प्रधानों से भी मुलाकात की, और निगरानी समितियों को व्हाट्सएप पर जागरूकता फैलाने के लिए ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना को लेकर और बूस्टर डोज और किशोरों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा सके.
ये भी पढ़ें:
Mathura Covid-19: कान्हा की नगरी मथुरा में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में आए 390 नए मामले