गौतमबुद्ध नगर, आईएएनएस। जिले के नए जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। चार्ज लेते ही डीएम सुहास ने नोएडा सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी शिविर दफ्तर में एक बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा कि जिला प्रशासन का मकसद टीम वर्क होना चाहिए। टीम वर्क से ही कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को हराया जा सकता है। इस बैठक में उन्होंने कोरोना को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की।


बतादें कि इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार सहित जिले के बाकी तमाम डिप्टी कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के भी अन्य तमाम आला अफसर मौजूद थे।


प्रयागराज में हुआ बीएन सिंह का तबादला
इससे पहले सोमवार को जिले के पूर्व डीएम बीएन सिंह का तबादला कर उन्हें राजस्व विभाग में प्रयागराज भेज दिया गया है। दरअसल, सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले का दौरा किया था। बैठक के दौरान सीएम योगी ने बीएन सिंह को लापरवाही के चलते फटकार भी लगाई थी। गुस्साये योगी ने यहां तक कह डाला था कि, "बकवास बंद करो। तुम सब यहां राजनीति करते हो।" सीएम की फटकार के बाद बीएन सिंह ने तीन महीने की छुट्टी पर जाने की अनुमति मांगी थी। छुट्टी का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था।