UP Election 2022: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जिसके लिए नामाकंन की आखिरी तारीख 21 जनवरी थी. गौतमबुद्ध नगर जिले में भी पहले ही चरण का मतदान किया जाएगा. इस जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं जिसके लिए 52 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन इनमें से 13 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है. इनमें से कुछ नामांकन पत्रों को गलत जानकारी की वजह से रद्द किया गया है तो कुछ हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से निरस्त किए गए.
13 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त
गौतमबुद्ध नगर जिले में 52 प्रत्याशियों के नामांकन के बाद जब चुनाव आयोग के निर्देश के हिसाब से प्रत्याशियों के दस्तावेजों को जांच हुई तो कुल 13 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया, इन सभी के नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने की वजह से नामांकन निरस्त किया गया.
नोएडा से किसका नाम हुआ निरस्त
- संजीव कुमार गोस्वामी- सर्व समाज पार्टी
- राजुमार अग्रवाल -शिवसेना
- घनश्याम- भारतीय महासंघ पार्टी
- दीपमाला श्रीवास्तव -पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी
- किशोर सिंह -भारतीय इंसान पार्टी
- डिबलू सिंह चौधरी -अल हिंद पार्टी
- कुश कुमार श्रीवास्तव -भारतीय जन जागृति पार्टी
- संजय शर्मा, सुनील कुमार और अर्पणा शर्मा (निर्दलीय)
दादरी से किसका नाम हुआ निरस्त
दादरी विधानसभा सीट से 2 नाम निरस्त किए गए जिनमें से जन अधिकार पार्टी के वीरेंद्र सिंह प्रजापति के नामांकन प्रपत्र में नोटरी नही होने के वजह से और राष्ट्रीय आम जन सेवा पार्टी से यूनुस का नामांकन प्रपत्र सही नही भरा होने के कारण निरस्त किया गया.
जेवर से एक नाम किया गया निरस्त
जेवर विधानसभा से भारतीय जन जागृति पार्टी से मनोज राज के नामांकन प्रपत्र में हस्ताक्षर और प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया.