Corona Update In Gautam Buddh Nagar: यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना को लेकर राहत देने वाली खबर है जनपद पहली बार बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या घटकर 50 से भी कम हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में फिलहाल 48 सक्रिय मामले हैं. इससे पहले मंगलवार को जनपद में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए थे. अधिकारियों के मुताबिक जनपद में अब कोरोना के रोजाना 10-20 मामले ही सामने आ रहे हैं. हालांकि ये चिंता की बात नहीं हैं क्योंकि आंकड़ों के हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद से भी कम है. 


कोरोना को लेकर राहत वाली खबर


स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में अब तक 98,565 कोरोना के मामले दर्ज किए गए जिनमें 490 की मौत हो गई जबकि 98,027 ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही जिले में 2,011,770 कोविड टेस्ट किए गए. आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद इस साल 2 जनवरी को कोरोना के रोजाना आने वाले केसों की संख्या 100 के पार चली गई थी. 12 जनवरी को जनपद में रोजाना आने वाले मामलों की संख्या बढ़कर सबसे ज्यादा  2,230 तक पहुंच गई. जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले थे. इसके अलावा 16 जनवरी को जिले में सबसे ज्यादा 12,705 सक्रिय मामले दर्ज किए गए. हालांकि जनवरी के मध्य से इन मामलों में लगातार कमी आने लगी. 


स्वास्थ विभाग की ओर से दी गई ये हिदायत


आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले शून्य हो गए हैं लेकिन गौतमबुद्धनगर जनपद में अब भी रोजाना कुछ मामले देखने को मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि इसके एक वजह ये है कि ये जिला दिल्ली से सटा हुआ है और यहां दोनों प्रदेशों के लोगों का आना-जाना रहता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सरकार ने अब लगभग कोरोना के सारे प्रतिबंध हटा दिए हैं ऐसे में लोगों को और सावधान रहने की जरुरत है. 


गौतमबुद्धनगर यूपी के उन जिलों में लिस्ट में शामिल है जिसमें सौ फीसदी टीकाकरण हो गया है. जनपद में कुल 3.969 मिलियन खुराकें दी गई हैं, जिसमें 2.227 मिलियन पहली डोज, 1.69 मिलियन दूसरी डोज और 51,188 बूस्टर डोज शामिल हैं. इसके अलावा 15-18 साल के बच्चों को भी 147,000 डोज दी जा चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें


UP Politics: शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत


UP Board Exam: यूपी बोर्ड के छात्रों को PM Modi देंगे ‘सफलता का मंत्र’, एक अप्रैल को करेंगे वर्चुअल संवाद