Gautam Budh Nagar: गौतम बुद्ध नगर से कोरोना को लेकर आई चिंता बढ़ाने वाली खबर, CMO ने दी ये जानकारी
Gautam Budh Nagar News: गौतम बुद्ध नगर जिले में 33 नए मामले सामने आये जिनमें से आठ स्कूली छात्र हैं. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है. स्कूलों को सर्कुलर जारी किया गया है.
Gautam Budh Nagar Covid Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 33 नए मामले सामने आये जिनमें से आठ स्कूली छात्र हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर 11 संक्रमित मरीज ठीक भी हुये हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मरीज मिले हैं, इनमें से आठ अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं.
स्कूलों को जारी हुआ सर्कुलर-सीएमओ
सीएमओ ने बताया कि, अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के किसी नए वेरिएंट के मरीज नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है. शर्मा ने बताया कि यहां के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट करके कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
छुपाने पर होगी कार्रवाई-सीएमओ
सीएमओ ने पत्र में कहा है कि अगर स्कूल के प्रबंधक कोरोना के मामले को छुपाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच नोएडा के कुछ स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाये जाने के बाद कुछ कक्षायें ऑनलाइन शुरू की गयी हैं जबकि कुछ कक्षायें ऑफलाइन संचालित की जा रही हैं. हालांकि, अभिभावकों ने ऑफलाइन कक्षायें बंद करने की मांग की है.