UP TET Exam: उत्तर प्रदेश में आज यूपी टीईटी की परीक्षा है, जिसे लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों में अभ्यर्थियों का सेंटर पड़ा है. अभ्यर्थी 2 पाली में ये परीक्षा देंगे. गौतमबुद्धनगर जिले की बात करें तो ये परीक्षा नोएडा, सेंट्रल नोएडा और  ग्रेटर नोएडा के 27 सेंटर पर होगी, जिसमें कई स्कूल और कॉलेज शामिल है. यूपीटीईटी की इस परीक्षा में बड़ी तादाद में अभ्यर्थी आएंगे जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पहले से जानकारी दे दी है कि, जहां भी यूपीटीईटी की परीक्षा का केंद्र है वहां ट्रैफिक जाम लग सकता है और ट्रैफिक को लेकर दवाब बन सकता है, इसलिए इन रूट पर आने से पहले एक बार यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करके जानकरी ले लें.


किन रूटों पर हो सकता है ट्रैफिक
1.नोएडा जोन
अगर नोएडा जोन कि बात करें तो यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-30 , विश्व भारती स्कूल सेक्टर-28 , नोएडा पब्लिक स्कूल सेक्टर-23 , सनराइज विला सेक्टर-25 ,इंडियन नेशनल पब्लिक स्कूल सेक्टर-20 ,भवानी शंकर इंटर कॉलेज सदर सराय, राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12, मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 , भाऊराव देवरस सरस्वती विद्यालय सेक्टर-12, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज सेक्टर-51 और रामाज्ञा स्कूल सेक्टर-50 में सेंटर पड़ा है.


2. सेंट्रल नोएडा जोन
सेंट्रल नोएडा जोन में नवजीवन इंटर कॉलेज गेझानोएडा एजुकेशन एकेडमी भंगेल सेक्टर-110, कुमारी मायावती गर्ल्स इंटर कॉलेज बदलपुर, जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर, बलम इंटरनेशनल स्कूल टेक जोन, गगन पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 , पंडित शालिग्राम इंटर कॉलेज दादरी रोड हबीबपुर, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर और भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता में अभ्यर्थियों का सेंटर पड़ा है.


3. ग्रेटर नोएडा जोन
ग्रेटर नोएडा जोन में इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर ओमेगा-1 , एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा टू, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल नॉलेज पार्क-3 , रमेश इंटरनेशनल स्कूल नॉलेज पार्क, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज ,मिहिर भोज बालक इंटर कॉलेज जीटी रोड, अमीचंद इंटर कॉलेज कासना में अभ्यर्थियों का सेंटर पड़ा है.


ये भी पढ़ें:


UPTET 2021 Exam: आज दो पालियों में होगी यूपी टीईटी परीक्षा, प्रयागराज में 45 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, यहां देखें डिटेल्स


UP Election 2022: सपा ने बरेली की सभी 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, जानिए सभी के बारे में और क्या है यहां का चुनावी समीकरण