ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में आज ग्राम पंचायत सदस्यों के 509 रिक्त पदों पर मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
एबीपी गंगा ने दादरी ब्लॉक के नगला नयनसुख प्राथमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ का जायजा लिया. पोलिंग बूथ पर कोरोना गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराया जा रहा है साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों सके लिए भारी तादाद में पुलिस और पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है. बता दें जिले में तीन ब्लाक में 1114 ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं जिसमें से 509 पद रिक्त थे जिस पर आज मतदान कराया जा रहा है.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
अधिकारियों का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है जो भी मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच रहा है उसके चेहरे पर मास्क लगा होना चाहिए. अगर कोई मतदाता बिना मास्क के पोलिंग बूथ पर पहुंच रहा है तो उसे सबसे पहले मास्क दिया जा रहा है, उसके हाथों को सैनिटाइज करा कर उसे मतदान केंद्र में भेजा जा रहा है यानी कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि गौतम बुध नगर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान संपन्न कराया जा रहा है.
अधिकारी सुभाष हलवाई की मानें तो जिले में सुबह 7:00 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान केंद्र पर कोई हिंसा ना होने पाए औक लोग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर सकें. देश में कोरोना महामारी का प्रकोप है लिहाजा कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
पूर्व MLC रामू द्विवेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब व्यापारी पर हमले का है मामला