(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Weather Update: नोएडा में मौसम ने ली अंगड़ाई, सुहावने मौसम के बीच पड़ रही हैं हल्की फुहारें
Noida News: उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने तापमान में भी गिरावट दर्ज की है.
Noida Rain Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे यूपी के नोएडा (Noida) में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना हो गया है. यहां कुछ इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टबेंस (Western Disturbance) है. इसका असर पूरे दिन रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने एक दिन पहले ही गरज के साथ बारिश पड़ने का अनुमान जताया था.
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह से ही आसमान बादल छाए हुए हैं. यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं वातावरण में आद्रता की मात्रा 45 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है. हल्की बारिश के बीच में धूप भी मिकल रही है और दिनभर ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है.
शनिवार और रविवार को भी आसमान में घिरे रहेंगे बादल, होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को भी नोएडा में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है जिसका सीधा असर गेहूं और सरसों की खड़ी फसलों पर पड़ रहा है और इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में किसानों को राहत मिलती नहीं दिख रही क्योंकि शुक्रवार को भी बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, आगरा, मथुरा और हाथरस में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
ये भी पढ़ें -