UP News: गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) में रविवार रात को पुलिस ने खुले और सार्वजनिक जगहों (Public Places) पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. साथ ही यातायात नियमों (Traffic Rule) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई और जमकर चालान काटे गए.


600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई


गौतमबुद्ध नगर में रविवार देर रात पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे लोगों की धरपकड़ की. इस दौरान 600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन सभी को पुलिस पकड़ कर अलग-अलग थाने लाई और सभी के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने इन लोगों को  हिदायत दी कि आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करें.


UP Politics: अखिलेश यादव की मांग खारिज, शिवपाल सिंह यादव को नहीं मिली विधानसभा में आगे की सीट, जानिए वजह


पुलिस ने 9 वाहनों को किया सीज


वहीं पुलिस द्वारा संदिग्ध नजर आ रहे वाहनों और व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई और  नियमों का पालन ना करने वाले वाहनों का ई-चालान काटा गया.  इस दौरान गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई जबकि 9 वाहनों को पुलिस द्वारा सीज किया गया.गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी गई, 'पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा #पेट्रोलिंग कर चेकिंग की जा रही है एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 600 लोगों के विरुद्ध धारा-290 IPC के अंतर्गत कार्रवाई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 09 वाहनों को सीज किया गया.'


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand में भ्रष्टाचार का एक और मामला, उद्यान विभाग के निदेशक पर लगे गंभीर आरोप, जांच शुरू