Lucknow News: गे-डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद युवक को बुलाया होटल, फिर चार लोगों ने मिलकर छीना फोन और कैश
UP Crime News: लखनऊ में डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का भड़ाफोड़ हुआ है. इस गिरोह ने एक शख्स को होटल बुलाकर उसके साथ मारपीट की और जबरन पैसे और मोबाइल छीन लिया.
Lucknow Crime News: डेटिंग ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अब यूपी के लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने मंगलवार को डेटिंग ऐप्स से समलैंगिक (गे) पुरुषों को फंसाने और फिर उन्हें लूटने, ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने में कथित तौर पर शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोग बिहार के पटना के रहने वाले हैं. ये आरोपी लूटने से पहले पीड़ितों को यौन संबंध या बॉडी मसाज का वादा करके लुभाते थे. आरोपियों की पहचान रोशन पाठक (28), शुभम राज (25), मोहम्मद फिरदौस (30) और मोहम्मद फैजल (28) के रूप में हुई है. इन्होंने लखनऊ में एक अपार्टमेंट किराए पर ले रखा था और यहीं से धोखाधड़ी का खेल खेला जा रहा था.
डेटिंग ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी
इस मामले का खुलासा एक व्यक्ति की ओर से पुलिस थाने में दी गई शिकायत के बाद हुआ. इंदिरानगर के एक समलैंगिक व्यक्ति ने विभूति खंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि एक होटल में चार लोगों ने उसकी पिटाई की और 80,000 रुपये और उसका फोन छीन लिया. पुलिस ने आरोपी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
होटल बुलाकर किया ब्लैकमेल
पीड़ित ने बताया कि समलैंगिक डेटिंग ऐप पर उसकी आरोपियों से बात हुई थी. जिसके बाद मिलने का प्लान बनाया. होटल बुलाकर आरोपियों ने ब्लैकमेल किया और कहा कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए तो वो पीड़ित की पहचान उजागर कर देंगे. जब उसने मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके बैंक खाते से जबरन पैसे ट्रांसफर करा लिए. बाद में उन्होंने और पैसों की मांग की और उसका फोन छीनकर भाग गए.
कई लोगों को निशाना बनाया
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने शहर में कई लोगों को निशाना बनाया है. विभूति खंड के एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने पीड़ितों को यौन संबंध बनाने और मालिश का वादा करके फुसलाया था. एक अन्य डकैती मामले में भी आरोपियों का नाम जुड़ा था. पुलिस आरोपियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: INDIA गठबंधन में शामिल होगी BSP? शिवपाल यादव ने मायावती के सामने रखी बड़ी शर्त