(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ईडी की छापेमारी के दौरान गायत्री प्रजापति की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, हुईं बेहोश
Gayatri Prajapati News: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ED के निशाने पर हैं. गायत्री प्रजापति के घर व कई ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है.
ED Raid On Gayatri Parajapati: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा. ईडी की छापेमारी के दौरान गायत्री प्रजापति की पत्नी विधायक महाराजी प्रजापति की तबियत बिगड़ गई.
जानकारी के मुताबिक महाराजी प्रजापति को ब्लड प्रेशर लो की समस्या हुई. निजी डॉक्टर मो0 आजाद ने घर पहुंचकर जांच की. डॉक्टर के मुताबिक बेसुध विधायक पड़ी हैं पिछले आठ घंटे से गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर में ईडी की छापेमारी जारी है.
कमरे का ताला तुड़वाया
जेल में बंद गायत्री प्रजापति के घर व कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. अमेठी,लखनऊ और मुम्बई के ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही है. अमेठी , लखनऊ और मुंबई में ED की छापेमारी जारी है. इसी मामले में लखनऊ के ओमेक्स हाइट में ED की छापेमारी हुई.
ओमेक्स सिटी में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के ठिकाने पर ED की छापेमारी के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही. गायत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED की बड़ी कार्यवाही हुई है.
इस बीच अमेठी में उनके आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी को एक बंद कमरा मिला. उस कमरे का ताला खोलने के लिए मिस्त्री बुलाया गया. काफी प्रयास के बाद भी ताला नहीं खुला तो मिस्त्री को बुलाया गया. ताला टूटने के बाद ईडी की टीम कमरे में मौजूद दस्तावेजों की जांच कर रही है.
सपा सरकार में कैबनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं. जहां एक तरफ गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में हैं, वहीं अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके घर पर छापेमारी कर रही है. ईडी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. (विवेक राय के इनपुट के साथ)