बढ़ती जा रही हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुई FIR
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में FIR दर्ज की गई है. बता दें कि इस मामले में विजिलेंस ने खुली जांच की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी. शासन से अनुमति के बाद लखनऊ में FIR दर्ज की गई है. उन पर मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है.
![बढ़ती जा रही हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुई FIR Gayatri Prasad Prajapati's troubles are increasing, now FIR registered in this case बढ़ती जा रही हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुई FIR](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/09040025/gayatri-prajapati.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद, अब राज्य सतर्कता विभाग ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की है. मामला विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
सतर्कता विभाग ने पहले मामले की खुली जांच की थी, जिसमें प्रजापति की आय से छह गुना से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ था. उस समय सतर्कता विभाग ने राज्य सरकार को एक जांच रिपोर्ट भेजकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी.
सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद विभाग ने अनुपातहीन संपत्ति दर्ज करके मामलों की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के अनुसार, विभाग ने अनुपातहीन संपत्ति की खुली जांच की, जिसमें पता चला कि प्रजापति की आय लगभग 50 लाख रुपये थी, जबकि उनकी संपत्ति 3.5 करोड़ रुपये की पाई गई है.
दुष्कर्म के एक मामले में पहले से ही आरोपित गायत्री प्रसाद प्रजापति को लखनऊ पुलिस ने वर्ष 2017 में गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था और वह अभी भी जेल में हैं. प्रजापति के खिलाफ गाजीपुर और गोमतीनगर विस्तार थाने में जालसाज़ी समेत कई मामले भी दर्ज हैं.
लखनऊ: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चली ताबड़तोड़ गोलियां किसान आंदोलन के समर्थन में पश्चिमी यूपी के किसानों ने कई जगह किया प्रदर्शन, चक्का जाम![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)