फर्जी आधार कार्ड बनवाकर हड़प लिए लाखों रुपए, साइबर सेल ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने 15 लाख से अधिक की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी आधार कार्ड की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करते थे.
Fake Aadhar Card: गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम साइबर पुलिस ने 15 लाख से अधिक की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से आधार कार्ड की फर्जी आईडी बनाई जाता थी. इसके बाद उसी आधार कार्ड पर मोबाइल सिम इश्यू करा कर फर्जी आईडी के जरिए बैंकों से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवा लेते थे. इसके बाद क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करते थे. जन सेवा केंद्र से नकद रुपए निकलवा लेते थे और अपने महंगे शौक पूरा करते थे.
शख्स ने की थी शिकायत
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया 16 जुलाई को थाना मधुबन बापूधाम में गौरव गुप्ता नाम के शख्स ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था उनके साथ 15 लाख 56 हजार रुपए की ठगी हुई है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर के गहनता से जांच की गई.
इस पूरे मामले की जांच में ये खुलासा हुआ
गौरव गुप्ता का मोबाइल नंबर इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा था जो बंद हो गया था. मोबाइल नंबर विपिन राठौर को अलॉट हुआ था. इसके अलॉट होने के बाद दीपक नाम के व्यक्ति ने वेबसाइट से आधार कार्ड अपलोड करके पिंक फोटो लगाकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए सिम चालू करवाकर 15 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली.
लोगों को रहना चाहिए सतर्क
ठगी के पैसों से शॉपिंग की गई और एक सेकेंड हैंड गाड़ी भी खरीदी गई. गिरफ्तार आरोपियों में एक भानु शर्मा सर्टिफिकेट दिलवाने का काम भी करता था. गिरफ्तार आरोपी में कोई भी 12वीं से ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. एसपी सिटी ने बताया कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए. जो मोबाइल नंबर इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा है, उसे बंद नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Moradabad News: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने बच्चों पर धारदार हथियार से किया हमला, एक की मौत
नन्हें एथलीटों को सलाम, प्रयागराज से दिल्ली दौड़कर पहुंच रहे हैं 9 साल की काजल और 6 वर्षीय बादल