Gazipur Crime News: शराब के नशे में बढ़ा मामूली विवाद, लाठी-डंडो से पीटकर हत्या, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
UP Crime News: गाजीपुर में एक दुकानदार की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी गयी. वहीं पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम भी गठित कर दी है.
Gazipur Crime News: गाजीपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जिसमें एक दुकानदार की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और हत्या की मुख्य वजह शराब बतायी जा रही है.पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट और विवाद हो चुका था.दोनों पक्षों में उधार के पैसों को लेकर भी पहले विवाद हो चुका था और आज देर रात मृतक की दुकान पर इन दोनों पक्षों का फिर से विवाद हो गया और उस समय दोनों ही पक्ष शराब के नशे में बताये जा रहे हैं जिसकी वजह से मामूली विवाद हत्या के अंजाम तक पहुंच गया.
मृतक राजकिशोर करण्डा थाना क्षेत्र परमेठ गांव का रहने वाले था और उसने सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती बाजार में पान की दुकान कर रखी थी.सोमवार की रात करीब 10 बजे जब राजकिशोर दुकान बंद करने की तैयारी में थे तभी उसके ही गांव के रहने वाले करीब 7 लोग आये और राजकिशोर से उधार के पैसे को लेकर विवाद करने लगे.ये सभी शराब के नशे में बताये जा रहे हैं.उस समय राजकिशोर अपनी दुकान पर अकेला ही था और हमलावर सात-आठ की संख्या में थे.इस सभी ने राजकिशोर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया.
7 से 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जब परिजनों को किसी तरह से इस घटना का पता चला तो परिजन दुकान पर पहुंचे.उसके बाद आरोपियों ने परिजनों पर भी हमला बोल दिया जिससे राजकिशोर के पिता अंतू भी बुरी तरह से घायल हो गये जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.इस मामले में 7 से 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की टीम गठित कर दी गयी है.
एसपी ओमवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात करण्डा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक ही गांव के कुछ लोगों में विवाद हो गया था.मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और पूर्व में भी इनके बीच विवाद और मारपीट हो चुकी थी.कुछ महीने पूर्व मृतक ने आरोपी पक्ष के साथ मारपीट की थी और बाद में आरोपी पक्ष ने भी इनके साथ मारपीट की थी.इन लोगों के बीच उधार के पैसों को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था.कल भी इनके बीच मारपीट हुई जिसमें राजकिशोर घायल हो गया.उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरु होते ही सामने आई खामियां, घंटों जाम लगने पर पुरोहितों ने की नारेबाजी