गाजीपुर: रिटायर्ड शिक्षक ने सहेजा अपने वंश का 400 साल का इतिहास, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
UP News: गाजीपुर में रहने वाले मुहम्मद करीम ने 14 पीढ़ियों के 626 महिला पुरुषों का रिकॉर्ड संकलित करके रखा है. इसके लिए उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.
Gazipur News: गाजीपुर में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक 80 वर्षीय मुहम्मद करीम रजा एक दृष्टि वाली वंशवृक्ष तैयार किया है. आज जहां हर व्यक्ति एकाकी होता जा रहा है और अपने वंश में अपने दादा के बाद किसी का नाम उसे याद नहीं करता. गाजीपुर के मुहम्मद करीम ने यहा काम कर दिया. उन्होंने 400 वर्षों का रिकॉर्ड संकलित किया है और अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है. उन्होंने अपने वंश की 14 पीढ़ियों के 626 महिला पुरुषों के रिकॉर्ड को संकलित किया है.
दिलदारनगर के सेवानिवृत्त शिक्षक 80 वर्षीय मुहम्मद करीम रजा एक दृष्टि वाले वंश वृक्ष तैयार किया है जिसमें उनके वंश के 331 पुरुष एवं 295 महिलाओं के नाम हैं. वंशवृक्ष में पिछले चार सौ सालों में संकेत चिन्ह के माध्यम से उन व्यक्तियों को भी दर्शाया गया है जिनकी बचपन में या विवाह से पूर्व युवाकाल के मृत्यु हो चुकी है.स वंश वृक्ष का पहली बार 22 जनवरी 2020 को वाराणसी के लमही में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार ने विधिवत रूप से विमोचन किया था.इसके बाद अब इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड ने अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया है. जिसका प्रमाणपत्र गुरुवार को आ चुका है.दिलदारनगर क्षेत्र के लोगों में इस सम्मान को लेकर हर्ष का माहौल है.
400 वर्षों का वंश वृक्ष इसमें शामिल
पिछले लगभग 400 वर्ष से लेकर 15 जुलाई 2006 ई.तक जन्म लिये गये बच्चों को इस वंश वृक्ष में शामिल किया गया है.यह वंश वृक्ष उत्तर-प्रदेश के परगना जमानिया के जागीरदार और दिलदारनगर के संस्थापक कुंवर नवल सिंह उर्फ मुहम्मद दीनदार खां के दादा कुंवर खर सिंह सिकरवार क्षत्रिय ग्राम समहुता, मोहनिया के कैमूर बिहार से प्रारम्भ होता है. कुंवर खर सिंह के चौदहवीं पुश्त का जन्म हो चुका है. संकलनकर्ता करीम रजा मुहम्मद दीनदार खां के नौवीं वंशज हैं. उन्होंने अपने से आठवीं पूर्वज ऊपर और पांचवीं पीढ़ी नीचे तक का पारिवारिक वंशावली तैयार किया है.प्रकार कुल चौदह पीढ़ियों की वंशावली करीम रजा ने तैयार किया है.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में BJP को डबल झटका! जनाधार ने भी छोड़ा साथ, VIP सीटों का भी बुरा हाल