Uttarakhand Assembly Election 2022: दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौत्तम, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक अनिल बलूनी भी वहां मौजूद थे.
इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कर्नल विजय रावत से मिलने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिपिन रावत और उनके परिवार ने जो राष्ट्र सेवा किया है उसके लिए वह उन्हें नमन करते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे. कर्नल विजय रावत ने कहा कि मुझे राज्य के लिए उनका (उत्तराखंड सीएम) का विजन पसंद है. यह मेरे भाई (दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत) के दिमाग में जो था, उससे मेल खाता है. बीजेपी की भी यही सोच है. यदि वे मुझसे पूछते हैं, तो मैं जरूर उत्तराखंड के लोगों की सेवा करूंगा.
हाल ही में हुई थी जनरल बिपिन रावत की मौत
बता दें कि 8 दिसम्बर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस से वायुसेना के मी-17वी5 हेलिकॉप्टर से ऊटी के करीब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. उसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों सवार थे, जिनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI