लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। अगर आपको किसी डॉक्टर से कंसल्ट करना है, मेडिकल एडवाइस लेनी है लेकिन लॉक डाउन की वजह से डॉक्टर पास नहीं जा सकते तो अब परेशान होने की ज़रुरत नहीं है। लॉक डाउन के दौरान 'Hello Doctor' सेवा का इस्तेमाल कर घर बैठे ही डॉक्टर्स से चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए इस सेवा को शुरू किया है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड -19 की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इसे देखते हुए मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम के दिशा निर्देशन में स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम से 'हेलो डॉक्टर' सेवा को शुरू किया गया है।
हेल्पलाइन पर लें एडवाइस, ऑनलाइन मंगाएं दवा
'हेलो डॉक्टर' सेवा के लिए स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर 0522-3515700 शुरू किया गया है। इस नंबर पर कोई भी कॉल करके मेडिकल एडवाइस ले सकता है। इस नंबर पर एक साथ 10 लोगों की कॉल ली जा सकती है। रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आप इस नंबर पर बात कर सकते हैं। डाक्टर समस्या को सुनकर मरीज को दवा नोट करा देगें। साथ ही साथ जो लोग कोरोना ट्रामा में है कोरोना से भयभीत हैं, उनके लिए यह हेल्पलाइन बहुत मददगार साबित।
इसके अलावा स्मार्ट सिटी की वेबसाइट https://lucknowsmartcity.com पर जाकर ऑनलाइन भी एडवाइस ले सकते हैं। डॉक्टर जो दवाई लिखे उसे भी आप घर पर मंगा सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट सिटी की इसी वेबसाइट पर दवाओं की डोर स्टेप डिलिवरी देने वालों की लिस्ट भी है।
एलोपैथ, होमियोपैथ, आयुर्वेद के करीब 200 डॉक्टर पैनल में शामिल
नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हेलो डॉक्टर सेवा के पैनल से IMA और प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के 125 डॉक्टर, आयुष के लगभग 35 डॉक्टर, होमियोपैथी व यूनानी के लगभग 35 डॉक्टर जुड़े हैं। यानी लगभग 200 डॉक्टर आपको एडवाइस देने के लिए मौजूद हैं। खास बात ये है कि आपको एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक किसी भी डॉक्टर की सलाह चाहिए एक नंबर पर ही सब मिलेगी।
इन सेवाओं से संबंधित डॉक्टर से लें एडवाइस
General and Family Medicine, Obstetrics and Gynecology
Urology, Nephrology, Dermatology
Plastic Surgery, Diet and Nutrition
Dialectology, Psychiatry
Gastroenterology, Andrology (Men's sexual health)
Orthopaedics (Bone and joint specialists), Endocrinology (Thyroid, growth issues and complaints)
Cardiology (Heart Specialists), Dentistry, Neurosurgery (Brain and Nerve specialists), General Surgery (Piles, Varicose veins and other complaints)