तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान (Farmer Protest) दिल्ली की सीमाओं पर पिछले नवंबर से धरना दे रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली सीमा पर स्थित गाजीपुर सीमा (Ghazipur Border)पर भी धरना दे रहे हैं. इससे एनएच-9 पर यातायात प्रभावित हो रहा है. किसानों ने दिल्ली-नोएडा सीमा पर चिल्ला बॉर्डर पर भी जाम लगाया था. लेकिन वहां धरना जनवरी में ही खत्म हो गया था. आइए जानते हैं कि किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली-यूपी सीमा कहां-कहां यातायात के लिए खुली है.

  


कौन कौन से बॉर्डर बंद थे


दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर पिछले साल किसानों ने धरना शुरू किया था. लेकिन 28 जनवरी को किसानों ने धरना खत्म करने की घोषणा की थी. उसके बाद से वहां यातायात सामान्य बना हुआ है. डीएनडी भी दिल्ली को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला एक पुल है. इसपर यातायात सामान्य है. 


Ghazipur Border: गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर बैरिकेड हटाने में जुटी पुलिस, प्रदर्शनकारी किसान तंबुओं में डटे


गाजीपुर में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एनएच-9 पर तो यातायात बंद हैं. लेकिन पुल के नीचे से यातायात चल रहा है. और छोटी गाड़ियों और एंबुलेंस का आना-जाना जारी है.  


दिल्ली के आनंद विहार से उत्तर प्रदेश के लिए जाने वाला रास्ता भी खुला हुआ है. वहां से गाजियाबाद आसानी से आया-जाया जा सकता है. यही हाल लोनी बॉर्डर का भी है. उसी तरह कालिंदी कुंज के रास्ते भी दिल्ली-यूपी में आया-जाया जा सकता है. 


किसानों का आंदोलन


किसान हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाले सिंधु और टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. किसानों को कहना है कि वो दिल्ली जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकार रास्ता रोक दिया. उनका कहना है कि सड़क पुलिस ने जाम की है किसानों ने नहीं.
 
दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने के लिए दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अदालत ने 21 अक्तूबर को कहा कि कृषि कानून को लेकर पक्ष-विपक्ष हो सकता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या इस तरह रास्ता बंद किया जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने सड़क से हटने को लेकर किसान संगठनों को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिसंबर तक का समय दिया है. 


सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद पुलिस ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर गाजीपुर से बैरिकेड्स हटा लिए हैं. किसानों ने इसे सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों की जीत बताया है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस दिन ट्रैक्टर निकलने का रास्ता हो जाएगा, वह ट्रैक्टर से फसल बेचने दिल्ली जाएंगे. 


Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन जारी है, रास्ता पुलिस ने बंद किया होगा