UP News: पंडित मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malaviya) के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Singha) गाजीपुर पहुंचे. मनोज सिन्हा ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के बदौलत छात्रों से देश का नाम रोशन करने की बात कही. साथ ही कहा कि नॉलेज इकॉनमी हमारे देश में बहुत पहले से हुआ करती थी और उसी नॉलेज इकॉनमी के दम पर हमारे पानी के जहाज सुदूर देशों पर चले जाते थे जबकि यह व्यवस्था या जानकारी ब्रिटिश सरकार या पार्लियामेंट के पास नहीं थी.
गाजीपुर के सीखडी गांव में स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में मालवीय जी का जन्मोत्सव आयोजित किया गया था जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. मनोज सिन्हा ने कहा, 'हमें देश को बदलने की जरूरत नहीं है बल्कि हम जहां हैं वहां से बदलाव का काम करें. खासकर इंटर और हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से मैं कहना चाहता हूं कि क्षेत्र की कोई एक समस्या लो और जो पढ़े हो उस पर अपना ध्यान केंद्रित करो और यदि आपने एक छोटे वर्ग की समस्या का समाधान कर दिया तो आप आत्म निर्भर भारत बनाने में आपका भी योगदान हो सकता है.'
इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों के हो रहे एग्जाम पर ले कर मनोज सिन्हा ने कहा, 'इन दिनों इतने एग्जाम हो रहे हैं कि पूरा देश एग्जामिनेशन सेंटर के रूप में दिखाई दे रहा है. कभी हाई स्कूल, कभी इंटर, कभी सीबीएससी, कभी आईआईसी और अन्य तरह के एग्जाम होते दिख जाएंगे. इससे देश को बाहर निकालने की जरूरत है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है वह सोच समझकर बनाई है. जिसमें इस तरह के परीक्षाओं का उल्लेख किया गया है और शिक्षा जगत के लोगों से मैं भी यह बात कहना चाहूंगा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जमीन पर कैसे लागू किया जाए.वर्ल्ड स्पीड को कैसे लागू किया जाए. यह हमारी नौजवान पीढ़ी इसी शिक्षा नीति के माध्यम से दुनिया की एक बड़ी व्यवस्था बना सके.'
ये भी पढ़ें -