Ghar Wapsi in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम समाज के 26 लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले इन लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया था. सोमवार को इन सभी का बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में हवन यज्ञ कर शुद्धिकरण कराया गया और उन्हे हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई. इस दौरान सभी परिवारों के सदस्यों के गले में फूलों की माला पहनाई गई और गंगा जल का आचमन कराकर जनेऊ धारण कर उनका स्वागत किया गया. वहीं गायत्री मंत्री और ओम उच्चारण का जाप कराकर उनका शुद्धिकरण कराया गया.


'अपने धर्म में आकर बहुत अच्छा लग रहा है'


हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जबरन और पैसोंं का लालच देकर मौलवियों द्वारा धर्मांतरण कराया गया था. लेकिन अब वो सभी एक बार फिर अपने हिन्दू धर्म में वापसी कर रहे हैं. ये सभी परिवार सहारनपुर के रहने वाले हैं. नजमा से शारदा बनी महिला का कहना है कि अपने धर्म में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. 15 साल पहले धर्म परिवर्तन किया था लेकिन अब अपनी मर्जी से फिर हिन्दू धर्म में आकर अच्छा लग रहा है.


वहीं धर्म वापसी करने वाले आरिफ से सिद्धार्थ बने व्यक्ति ने बताया की वह सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं और तकरीबन 15 साल पहले उनके बड़ों ने किसी कारण बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़ दिया था और मुस्लिम धर्म अपना लिया था, लेकिन आज फिर से अपने सनातन धर्म में लौटकर उन्हें अच्छा लग रहा है.


सपा सरकार पर लगा बड़ा आरोप


सोमवार सुबह ऐसे ही 6 परिवार के 26 सदस्यों ने बघरा में स्तिथ योग साधना यशवीर आश्रम में सनातन परंपरा से हवन यज्ञ कर शुद्धिकरण कराया गया. इतना नहीं सभी मुस्लिम परिवार के सदस्यों के गंगा जल का आचमन कर जनेऊ और हाथ की कलाई पर कलावा बांध कर ॐ उच्चारण के साथ हिंदू धर्म में वापसी दिलाई गई. इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने आरोप लगाया कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब कुछ मौलवियों ने मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और रामपुर समेत कई जिलों में घूमकर गरीब तबके के हिंदू परिवारों पर दबाव बनाकर उनका मुस्लिम धर्म में जबरन परिवर्तन कराया गया था. इसी के साथ जिन परिवारों ने इसका विरोध किया तो उन्हे डराया और धमकाया गया. साथ ही हिंदू धर्म के परिवारों को जेल भिजवाने तक की बात कही गई थी.


ये भी पढ़ें-


UP News: पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटकाया, पुलिस जांच में सामने आया ऑनर किलिंग का मामला


Lucknow News: दर्जनभर थप्पड़ खाने वाले लड़के की राजनीति में एंट्री, पॉलिटिक्स में आने की बताई ये वजह