गाजियाबाद पुलिस का ट्विटर इंडिया को नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब; नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
गाजियाबाद एसपी देहात के ईरज से उमेद पहलवान के बारे में पूछा गया कि आखिरकार पुलिस की गिरफ्त से वो दूर क्यों है, जबकि लगातार बयानबाजी देता जा रहा है. इसके जवाब में एसपी ने बताया कि जल्द ही उमेद पहलवान को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गाजियाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को भेजा नोटिस 7 दिन के अंदर जवाब देने के लिए तलब किया है. इस मामले पर एसपी देहात ईरज राजा से बात की. उन्होंने बताया कि ट्विटर पर जिस तरीके से वीडियो को वायरल किया गया, इसे हटाया नहीं गया ट्विटर की तरफ से उसको लेकर कार्रवाई की गई. अब लीगल प्रोसेस शुरू किया गया है.
उन्होंने बताया कि ट्विटर की तरफ से अगर कोई जवाब देने नहीं आता है तो आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी देहात के ईरज से उमेद पहलवान के बारे में पूछा गया कि आखिरकार पुलिस की गिरफ्त से वो दूर क्यों है, जबकि लगातार बयानबाजी देता जा रहा है. इसके जवाब में एसपी ने बताया कि जल्द ही उमेद पहलवान को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम लगी हुई है. उमेद पहलवान ने तथ्य छुपाए हैं पहले ही अज्ञात मुकदमा दर्ज कराया. अगर वह पहले ही सही बात बताते तो मामले को सही तरीके से देखा जाता. फेसबुक के माध्यम से भी उमेद पहलवान ने लाइव करवाया. कहीं ना कहीं सांप्रदायिक माहौल खराब करने की साजिश थी.
उन्होंने आगे बताया कि ट्विटर पर कार्रवाई की गई है फेसबुक पर भी कार्रवाई के लिए विचार चल रहा है. लीगल तरीके से इसके बारे में भी विचार किया जा रहा है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उमेद पहलवान के फोटो वायरल हो रहे हैं पुलिस का कहना है कि हम अपनी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं धीरे-धीरे इस पर कार्य कर रहे है. जल्द ही उमेद पहलवान को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: संसदीय समिति ने Twitter से कहा- देश का कानून सर्वोपरि है, आपकी नीति नहीं, जुर्माना क्यों न लगाया जाए?