Ghaziabad Corona News: यूपी के गाजियाबाद में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. ऐसे में कोविड-19 का खतरा लगातार बना हुआ है. अगर मामलों की बात की जाए तो प्रतिदिन हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं और संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,581 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 7518 हो गई है. अगर इसी तरह आंकड़े आते रहे तो मतदान के दिनों तक यह संख्या काफी अधिक पहुंच सकती है.


गाजियाबाद में चुनाव के नोडल अधिकारी एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने जानकारी दी कि विभिन्न पदों पर दो दर्जन से अधिक जवान संक्रमित हुए हैं. सभी में हल्के लक्षण हैं. जितने भी गाजियाबाद जनपद में थाने हैं, सभी पर मास्क, फेस शिल्ड, प्रॉपर सैनिटाइजेशन सभी तरह की व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस दी है, जिसका पालन किया जा रहा है. 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार के जलूस, रैली, पद यात्रा, रोड शो सब पर प्रतिबंध है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.


नोडल अधिकारी ने दी ये जानकारी


नोडल अधिकारी कहा कि चुनाव आयोग 15 जनवरी के बाद फिर से रिव्यू करेगा. ऐसे में जो आचार संहिता का उल्लंघन करता है, उन पर कार्रवाई भी की गई है. इस मामले में लोनी में दो मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं, जिन्होंने महामारी एक्ट और आचार संहिता का उल्लंघन किया. ये विभिन्न पार्टियों के संभावित प्रत्याशी थे.


नोडल अधिकारी ने आगे कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी चुनाव प्रक्रिया से पहले ही इन मामलों में चार्जशीट लगे. इस समय चुनाव कराना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. कुछ पुलिसकर्मियों की वैक्सीन नहीं लगी थी. लेकिन बहुत से पुलिसकर्मियों की दोनों डोज लग चुकी है और बूस्टर डोज भी दी जा रही है. चुनाव से पहले सभी पुलिसकर्मी वैक्सीनेट हो जाएंगे. अधिक से अधिक पुलिसकर्मी बूस्टर डोज लगवा रहे हैं और जितने भी पदाधिकारी इस चुनाव के कार्य में लगे हैं, सभी चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करेंगे.