Ghaziabad Latest News: यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर में स्कूल बस हादसे के बाद से प्रदेश में आरटीओ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. गाजियाबाद जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस चेकिंग अभियान के दौरान यह बात निकल कर आई कि 164 अनफिट स्कूली बसों को भी फिटनेस प्रमाण पत्र दे दिया. परिवहन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया तो इन बसों में ग्रीन सिटी सीसीटीवी संबंधित कई कमियां पाई गई जिनमें से आधी बसों में जीपीएस सिस्टम भी नहीं लगा था.
वहीं ऐसी बसों को फिटनेस प्रमाण पत्र दिया गया, जिनमें से 164 अनफिट निकली हैं. इस अभियान के तहत अनफिट बसों को जब्त करने के साथ स्कूल में जाकर भी बसों का निरीक्षण किया गया. स्कूल में जाकर 1561 बसों का निरीक्षण किया.
इस मामले पर एआरटीओ प्रशासन प्रणव झा ने कहा कि लगातार आरटीओ विभाग, गैर जिम्मेदार सरकारी बसों पर कार्रवाई कर रही है.आरटीओ विभाग इस मामले में बेहद ही सख्त है. लगातार कार्रवाई की जा रही है.
विद्यालय की जो समिति होती है, उसमें पुलिस विभाग प्रशासनिक अधिकारी आरटीओ विभाग विद्यालय के अधिकारी सम्मिलित होते हैं, ऐसे में भी विद्यालय समिति की भी जिम्मेदारी होती है. सभी बसों को मानक के आधार पर ही सड़क पर उतरने दें.
किसी भी प्रकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया नहीं अपनाया जाएगा. जो अनफिट बसे हो चुकी हैं वह फिर से एक बार मानक के आधार पर फिटनेस करा लें तभी वह सड़क पर उतर सकती हैं ऐसी बसें सड़क पर ना उतारी जाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा ,पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, कई घायल
Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत