Ghaziabad: सीवर खुदाई कर रहे मजदूरों पर गिरी स्कूल की दीवार, देर रात हुए इस हादसे में 3 की गई जान
School Wall Collapsed: गाजियाबाद में सीवर की खुदाई कर रहे मजदूरों पर एक स्कूल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इसमें बिहार के रहने वाले 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए हैं.
Ghaziabad School Wall Collapsed On Workers: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में न्यू रेनबो स्कूल के पास सड़क किनारे देर रात 2.30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल नगर निगम के द्वारा देर रात को सीवर खुदाई का काम किया जा रहा था. इस बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्कूल की दीवार गिर गई है, जिसमें 5 मजदूर दब गए हैं. मौके पर तुरंत स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जिसमें पांचों मजदूरों को बाहर निकाला गया. इस घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 2 घायल हो गए.
बिहार के रहने वाले थे मजदूर
सीओ स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि घायल मजदूरों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. मृतक मजदूरों के नाम मुनकेश मोशीन, अहजाज, तौकिर है. यह तीनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में जो घायल हैं, उनके नाम सिराजुद्दीन पुत्र मुजीबुद्दिन, शाहबीर हैं, ये दोनों भी अरररिया, बिहार के ही रहने वाले हैं.
UP Deputy CM: योगी मंत्रिमंडल में फिर हो सकते हैं दो से तीन डिप्टी सीएम, इन नेताओं का नाम सबसे आगे
स्कूल कर्मचारी ने लगाया ये आरोप
घटना को लेकर स्कूल के कर्मचारी श्यामवीर सिंह ने बताया 2 महीने से लगातार काम चल रहा है, कई बार हमने ठेकेदार को भी अवगत कराया. ठेकेदार ने पानी की कमी ना होने का बहाना बनाया. कर्चचारी ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन ठेकेदार का इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा था, जिससे देर रात एक बड़ा हादसा हो गया और 3 मजदूरों की मौत हो गई. नगर निगम में इसका ठेका उदयवीर सिंह के नाम से फिलहाल बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ठेकेदार की तलाश भी कर रही है.