Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) थाना नंदग्राम क्षेत्र के दीनदयाल पुरी में रहने वाला रोहित दास अपने घर की छत पर बकरी पालने का काम करता है. रोहित ने घर की छत पर तकरीबन 40 बकरी पाल रखी थी, जिसमें चोर करीब चार से साढ़े चार लाख कीमत की 31 बकरियां चोरी करके ले गए. इसके बाद रोहित थाना नंदग्राम पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत नहीं लिखी और वह 22 दिन तक थाने के चक्कर काटता रहा. 


वहीं पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि अब तक तो बकरी कट भी गई होगी. जब रोहित दास ने 1076 हेल्पलाइन नंबर डायल किया तो शिकायत दर्ज हुई. पीड़ित रोहित दास ने बताया कि चोर पहले उसके घर की छत पर दाखिल हुए और गली की कुंडी लगाकर छत के रास्ते से 31 बकरी चोरी करके ले गए. इसी के साथ जब रोहित ने पुलिस में शिकायत की तो उसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई. रोहित ने बताया कि उसका घर बकरी पालन पोषण से चलता है और वह कईं सालों से बकरी पालन करता आ रहा है. रोहित ने बताया कि बकरी चोरी होने के बाद से ही वह पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसकी किसी ने न सुनी.


आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में एसीपी आलोक दुबे ने बताया कि बकरी चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं शिकायतकर्ता रोहित द्वारा पता चला है कि जब रोहित ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई तो जवाब दिया गया कि अब तक तो बकरी कट भी गई होगी. अगर यह शब्द कहे गए हैं, तो इसकी भी जांच कराई जाएगी. साथ ही रोहित की शिकायत लेट दर्ज हुई है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या गलत था कांग्रेस का दावा? राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग की अनुमति पर वाराणसी एयरपोर्ट का आया जवाब