(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में मासूम बच्ची से मामा ने की रेप की कोशिश, नाकाम होने पर उतारा मौत के घाट
UP Crime News: परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया. आरोपी ने परिजनों को घर की तलाशी लेने से इंकार कर दिया था. बच्ची 15 दिन पहले ननिहाल आई थी.
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में कलयुगी मामा ने रिश्तों को तार-तार कर दिया. रेप में नाकाम रहने पर आरोपी ने 7 साल की मासूम को मौत के घाट उतार दिया. हैरान कर देनेवाली घटना कोतवाली घंटाघर के कैला भट्टा चौकी क्षेत्र की है. रिश्ते में दूर का मामा बच्ची का पड़ोसी भी है. बच्ची इमरान के घर गई थी. इमरान ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. बच्ची ने दरिंदे से बचने के लिए शोर मचाया और परिजनों को भी घटना के बारे में बताने को कहा. धमकी और शोर मचने से घबराए आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी.
मामा-भांजी का रिश्ता हुआ शर्मसार
इमरान पर परिजनों को शक बच्ची के एक जगह पर नजर आने से हुआ. बच्ची की खोज में लगे परिजनों को इमरान ने घर की तलाशी लेने से मना कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इमरान ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना देर रात 10 बजे की है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया. इमरान के घर से बच्ची का चप्पल भी जब्त किया गया है.
रेप में नाकाम रहने पर कर दी हत्या
पूछताछ के बाद आरोपी इमरान को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि देर रात कोतवाली क्षेत्र के कोलाबट्टा से एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी. उसने बताया कि 15 दिन पहले ननिहाल आई 7 वर्षीय भांजी नहीं मिल रही है. थोड़ी देर बाद छानबीन में बच्ची ननिहाल की छत पर बेहोश मिली.
इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने छानबीन के बाद पांच संदग्धों बुलाया. पूछताछ में पता चला कि चचेरे मामा ने बच्ची को कुछ खिलाने पिलाने के घर पर बुलाया था. घर में बच्ची को अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने लगा. बच्ची के विरोध करने पर मुंह दबाकर हत्या कर दी. पुलिस मौके से साक्ष्यों का संकलन करने में जुटी है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
UP Politics: 'जाति धर्म के आधार पर भेद न करें...राजधर्म निभाएं', चंद्रशेखर आजद की सीएम योगी को सलाह