गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पंचायत चुनाव के बाद प्रधानी के 96 उम्मीदवार शपथ नहीं ले सकेंगे. पंचायत चुनाव में कड़ी मेहनत के बाद जीत का स्वाद चखने वाले 96 ग्राम प्रधान मंगलवार और बुधवार को शपथ समारोह में भाग नहीं ले सकेंगे. इन प्रधानों को शपथ लेने के लिए अभी इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन्हें अभी ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या पूरी करनी होगी. गाजियाबाद के 4 ब्लॉक में 65 प्रधान और उनके साथ 752 ग्राम पंचायत सदस्य हैं. गाजियाबाद में 161 ग्राम पंचायत हैं और प्रधानी के लिए 161 सीटों पर चुनाव हुआ था.  


राज्य निर्वाचन आयोग लेगा फैसला 
गाजियाबाद के जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बहुत सी जगह पर ग्राम पंचायत सदस्यों का नॉमिनेशन नहीं हुआ था. वहां की ग्राम पंचायतें गठित नहीं हो पाई हैं और जो ग्राम पंचायत गठित हो गई हैं वहां पर शपथ ग्रहण समारोह वर्चुअल के माध्यम से कराया गया है. जो ग्राम पंचायत रह गई हैं राज्य निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द उनके विषय में निर्णय लेगा.


ये भी पढ़ें: 


प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है


योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बीजेपी को वोट देने और नहीं देने वालों में कभी भेदभाव नहीं किया