Ghaziabad News: पिछले कुछ दिनों में अचानक हार्ट अटैक की खबरों ने सबको परेशान कर दिया है. यूपी के गाजियाबाद से एक बार फिर इसी तरह की घटना सामने आई है, जहां होली के दिन डीजे पर डांस करते हुए एक 30 साल के शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई. इस घटना से पूरे शख्स के घर में कोहराम मच गया है. 


मोदीनगर के फफराना बस्ती मार्ग स्थित लक्ष्मी नगर कालोनी में रहने वाले 30 साल विनीत कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे, विनी प्रोफेशनल फोटो ग्राफी कर परिवार का लालन-पालन करते थे. बताया जा रहा है कि होली के दिन बुधवार को पहले उन्होंने अपने परिवार व दोस्तों के साथ मिलकर जमकर होली खेली. होली खेलने के बाद वो कॉलोनी में दूसरे लोगों से मिलने चले गए और पास में ही बज रहे डीजे पर डांस करने लगे. 


डीजे पर डांस करते हुए आया हार्ट अटैक


खबर के मुताबिक विनीत करीब दस मिनट तक दोस्तों और जानकारों के साथ डीजे पर नाचते रहे. इसी दौरान उचान उनके सीने में जोर से दर्द हुआ. इसके बाद उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया और छाती पर रखा. इससे पहले कि किसी को उनके बारे में कुछ पता चल पाता वो अचानक नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि नीचे गिरने के बाद भी डीजे की आवाज की वजह से किसी को उनके गिरने का पता ही नहीं चल पाया और वहां लोग डांस ही करते रहे. इसी बीच एक युवक की नजर विनीत पर पड़ी, जिसके बाद उसने सबको इसकी जानकारी दी. 


वहां पर मौजूद लोग तत्काल विनीत को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया की हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हुई है. विनीत के मौत के बाद उनके परिवार में कोहरमा मच गया है. 


बता दें कि इन दिनों युवाओं की हार्ट अटैक से मौत के मामले अचानक बढ़ गए हैं. विनीत की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. विनीत की कमाई से ही पूरे परिवार का पालन होता था. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 चुनाव में 400 सीटें जीतेगी BJP, राहुल गांधी को दिया ये संदेश