UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में नक्षत्र ज्वैलर्स में 27 जुलाई को टप्पेबाजी करके चेन लेकर फरार होने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बीसीए (BCA) की पढ़ाई की है और गलत आदतों के कारण वह लुटेरा बन गया था. उसने ऑनलाइन सट्टा (Online Betting) खेलने की आदत के कारण दोस्त से कर्ज लिया था. कर्ज उतारने के लिए ही उसने ज्वेलरी शॉप से चेन लूटा था.यह घटना मधुबन बापू धाम पुलिस थाने के अंतर्गत हुई थी.
ज्वैलर्स को बातों में उलझाकर लूट लिया चेन
पुलिस के मुताबिक वह चेन देखने के बहाने ज्वेलर्स की दुकान में गया. वहां ज्वैलर्स को बातो में उलझाकर चेन लेकर फरार हो गया जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. युवक का पीछा भी किया गया था. इस मामले में एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया 27 जुलाई को मधुबन बापूधाम क्षेत्र में यह घटना हुई थी. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था. सीसीटीवी में नजर आए व्यक्ति की तलाश तेज कर दी गई थी.
Amethi News: अमेठी में Smriti Irani के खिलाफ Congress का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता
देहरादून से किया है बीसीए
एसपी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम शुभम चौधरी है. वह मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास से लूटी गई तीनों चेन बरामद कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि शुभम् चौधरी को ऑनलाइन सट्टा खेलने की थी. इस आदत के कारण उस पर कर्ज हो गया था. कर्ज उतारने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने देहरादून से बीसीए की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें -