Ghaziabad News: बकाया पैसे मांगे तो पुलिसकर्मियों ने कर दी पेंटर की पिटाई, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में मौत
UP News: वेव सिटी के एसीपी ने पीड़ित परिवार को यह भरोसा दिलाया है कि उनके आरोपों के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई होगी.
Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में दो पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप लगे हैं. इस व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया जिन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को आना पड़ा. यह घटना थाना वेव सिटी (Wave City) के लालकुआ मानसरोवर पार्क की है.
परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रकाश को पड़ोस में रहने वाले दो पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा था जिसके कारण उसकी मौत हो गई. प्रेम प्रकाश गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती था. प्रेम शंकर के बेटे ने बताया कि उसके पिता पुताई का काम करते थे. पड़ोस में रहने वाले दो पुलिसकर्मियों ने उनसे पुताई का काम कराया था. इस काम के लिए उन्हें कुछ पैसे दिए थे और बाकी पैसे रोक लिए थे. एक साल से वे बकाया नहीं दे रहे थे. इसको लेकर प्रेम शंकर ने पुलिस से शिकायत भी की थी. जब इस की जानकारी दोनों पुलिसकर्मियों को लगी तो उन्होंने प्रेम प्रकाश के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी.
पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच शुरू
बताया जा रहा है कि इनके बीच 5 जनवरी को भी झगड़ा हुआ था. 18 फरवरी को प्रेम प्रकाश की तबीयत बिगड़ने लगी. बेटे का आरोप है कि पिटाई के कारण ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी. अस्पताल में हंगामे की जानकारी मिलने पर वेव सिटी के एसीपी रवि प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रेम शंकर की कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले दो पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: 3 साल तक BJP के संपर्क में थे शिवपाल सिंह यादव, सीएम योगी के सामने खुद किया खुलासा