Ghaziabad Parking Row: पार्किंग विवाद का खूनी अंत! रिटायर दरोगा के बेटे की ईंट से मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पार्किंग में एक व्यक्ति की कार की गेट नहीं खुली तो उसने उसके सामने खड़ी दूसरी कार के मालिक से बहस शुरू कर दी. यह बहस देखते ही देखते ही मारपीट में बदल गई.
UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में ढाबे के सामने पार्किंग विवाद (Parking Row) में मंगलवार रात को एक 35 वर्षीय युवक वरुण की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना टीला मोड़ के भूपरा इलाके में हुई है. वरुण जावली गांव का रहने वाला था. उसके पिता दिल्ली पुलिस के रिटायर दारोगा हैं. युवक की मौत पर परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए थाने के बाहर हंगामा किया है.
कार का गेट नहीं खुलने पर शुरू हुआ था विवाद
भूपरा इलाके में कुछ युवक ढाबे पर खाने गए थे. खाना खाने के बाद वे लोग बाहर आने लगे. वे लोग गाड़ी निकालने लगे, लेकिन वरुण की गाड़ी ऐसे पार्क थी जिससे उनकी कार का गेट नहीं खुल रहा था. इसी बात पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया. दूसरे पक्ष ने वरुण पर ईंट से हमला कर दिया. वरुण को लगी चोट इतनी गहरी थी कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना के बाद थाने पर जमकर हंगामा किया. भारी भीड़ इकट्ठी हो गई जिसके बाद आसपास के थानों से फोर्स बुलाई गई.
एसपी सिटी ने घटना पर दी यह जानकारी
इस घटना को लेकर पुलिस का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि टीलामोड़ थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. एसपी सिटी ने कहा, "25 अक्टूबर को रात नौ बजे लोनी रोड पर होप्स किचन के सामने दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के वरुण नाम के व्यक्ति को ईंट मारकर घायल कर दिया गया. वरुण की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. वरुण जावली गांव का रहने वाला था. परिजनों की तहरीर मिलने के बाद उचित धारा में केस दर्ज कर ली गई है. पांच टीमों को गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, मां ने लगाए गंभीर आरोप