Delhi-NCR News : राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक व्यक्ति की चोरी हुई स्कूटी (Two Wheeler theft) पुलिस के पास मिलने से वह हैरान हो गया. उसने स्कूटी रिलीज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसने अपनी स्कूटी के लिए पुलिस थानों और अधिकारियों के पीछे चक्कर काटे थे लेकिन तब उसे अपनी स्कूटी नहीं मिली थी और अब चौकी पर पार्क हुई मिली.
पुलिस ने बंद कर दिया था मामला
इस व्यक्ति ने गाजियाबाद की अदालत से गुहार लगाई है. मामले में जांच अधिकारी ने कुछ महीने पहले ही कोर्ट में अपनी अंतिम रिपोर्ट लगाकर कह दिया था कि स्कूटी बरामद नहीं हो सकती, लेकिन पीड़ित व्यक्ति को अचानक अपनी स्कूटी दिल्ली के ख्याला क्षेत्र की एक चौकी पर खड़ी मिली. जब इस शख्स ने पूछताछ की तो पता चला कि पुलिस ने ये स्कूटी लावारिस हालत में बरामद की है.अब पीड़ित व्यक्ति स्कूटी को रिलीज कराने के लिए दिल्ली की कोर्ट में अर्जी लगाने पहुंचे, लेकिन कोर्ट ने मामला गाजियाबाद का बताकर रिलीज ऑर्डर जारी करने से इनकार कर दिया.
UP Politics: अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, कहा- योगी सरकार का कंट्रोल कहीं और
अब गाजियाबाद कोर्ट की अपील
परेशान शख्स के वकील नेमपाल सिंह ने बताया कि उनके क्लाइंट ने डीएम-एसएसपी से भी गुहार लगाई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार पीड़ित ने गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूटी दिलाने की गुहार लगाई. वहीं, इस मामले को लेकर जब गाजियाबाद के एसपी (देहात) से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाएगा और पीड़ित को स्कूटी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Mathura की जिला जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिलर के सहारे बनाया फंदा