UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के वृंदावन सोसाइटी (Vrindavan Society) में 26 दिसंबर को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने ही उसकी जान ले ली है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) की भव्या शर्मा (35) वृंदावन सोसाइटी में अपने पति विनोद शर्मा और आठ साल के बेटे के साथ रहती थी. भव्या शर्मा आयुर्वेदिक दवाओं की ट्रेडिंग का काम करती थी. 


भव्या शर्मा का नाम बेबी ऊर्फ अफसाना था. उसकी तीन शादी हुई थी. पहले पति से जब शादी हुई तो भव्या शर्मा ने अपना नाम बेबी से अंजली रख लिया. उसका एक बेटा हुआ. इन दोनों की शादी 13 साल चली, इसके बाद पहले पति योगेंद्र से अलग हो गई. 2017 में इसने अनीस नामक के व्यक्ति से शादी की. इसके बाद वह अफसाना बन गई. दोनों का फिर एक बेटा हुआ. इसके बाद यह दोनों अलग हो गए. बेटा अपनी मां अफसाना के साथ रहने लगा. इसके बाद 2019 में अफसाना ने गुरुग्राम के रहने वाले विनोद शर्मा से शादी कर ली और इसका नाम भव्या शर्मा हो गया.


भव्या का शव देखकर पुलिस को हुआ शक


पति विनोद गुरुग्राम में बिजली के स्विच बनाने की फैक्ट्री में काम करता था लेकिन भव्या ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी. पति ने बताया कि भव्या इंदौर से आई थी. घर पहुंच कर वह शराब पीकर सो गई थी. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पति ने उसे जगाना चाहा तो वह बिस्तर पर मृत मिली. शरीर पर कुछ कट का निशान था तो पुलिस को संदेह हुआ. इस पर पति ने कहा कि यह चोट का निशान पहले से ही है. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पति विनोद शर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि अपने काम से भव्या इंदौर गई थी लेकिन वह इंदौर ना जाकर दूसरे पति अनीस के पास गई थी. वीडियो कॉल में वह अनीस के साथ दिखी. 25 दिसंबर को भव्या सुबह घर लौटी. विनोद और भव्या सुबह से ही शराब पी रहे थे. फिर मौका देखकर विनोद ने बेटे को बाहर भेज दिया. भव्या को चाकू मार दिया. भव्या के कपड़े बदल कर वॉशिंग मशीन में वॉश कर दिए.


ये भी पढ़ें-


यूपी सरकार OBC आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी, केशव प्रसाद मौर्य बोले- HC के फैसले के खिलाफ करेंगे अपील