मदरसे में डांटा तो 14 साल के छात्र ने रेत दी मौलवी की गर्दन, धारदार हथियार से किया हमला
UP News: मौलवी आस मोहम्मद के पिता गुलजार जो मेरठ के जोहरा गांव के निवासी हैं, उन्होंने थाना भोजपुर में इस मामले को लेकर तीन व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है.
Ghaziabad Madarasa News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मदरसा में पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय छात्र ने डाटने पर मौलवी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. छात्र के हमले मौलवी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पुलिस तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव तोड़ी तेरह बिस्वा में स्थित एक मदरसे का है. मदरसे में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने मौलवी आस मोहम्मद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. छात्र के हमलें में मौलवी गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि मौलवी ने छात्र ने मदरसा न आने पर डांट फटकार लगाई थी जिस पर छात्र उसके गर्दन पर धारदार हथियार हमला कर घायल कर दिया. मौलवी आस मोहम्मद को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मौलवी की हालत स्थिर बनी हुई हैं.
पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज किया केस
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, 25 सितंबर को यह घटनाक्रम हुआ है. मदरसे के छात्र ने मौलवी आस मोहम्मद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मौलवी आस मोहम्मद के पिता गुलजार जो मेरठ के जोहरा गांव के निवासी हैं, उन्होंने थाना भोजपुर में इस मामले को लेकर तीन व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.
घटना के संबंध में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस हमले के पीछे की असल वजह क्या थी. मौलवी आस मोहम्मद की हालत अब स्थिर है, लेकिन घटना ने मदरसे में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: RO-ARO भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ का एक्शन, पूर्व महिला प्रिंसिपल गिरफ्तार