Ghaziabad News: गाजियाबाद में कोचिंग सेंटर के छात्रों के बीच मारपीट के बाद चली गोली, एक युवक घायल
Ghaziabad Students Fight: गाजियाबाद में तिबड़ा रोड पर कोचिंग सेंटर मौजूद हैं जहां अक्सर ही छात्रों के ग्रुप मारपीट करते नजर आते हैं जिसकी शिकायत स्थानीय लोग प्रशासन से भी कर चुके हैं.
UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष में जमकर लाठी चली और फायरिंग (Firing) की गई. थाना मोदीनगर क्षेत्र के तिबड़ा रोड पर कोचिंग सेंटर (Coaching Center) में पढ़ने वाले बच्चों के बीच मारपीट के बाद भगदड़ मच गई. इस बीच छात्रों के एक गुट ने फायरिंग कर दी जिसमें एक युवक घायल हो गया. छात्रों के बीच खूनी संघर्ष में एक छात्र घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अक्सर यहां पर कोचिंग के छात्र जुटते हैं और आए दिन उनके बीच विवाद होता रहता है. इसको लेकर काफी शिकायतें भी की गई हैं लेकिन इस मामले में जो कोचिंग संचालक है वे संज्ञान नहीं लेते हैं. मंगलवार को एक बार फिर उनके बीच खूनी संघर्ष देखा गया. इस मामले में एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मोदीनगर के तिबड़ा रोड पर गोली चलने की घटना हुई है. जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि योगेंद्र राणा नाम के युवक को कूल्हे पर गोली लगी है.
घायल युवक ने पुलिस को पूछताछ में दी यह जानकारी
एसपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि योगेंद्र राणा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पूछताछ में घायल व्यक्ति ने बताया कि उसका तीन दिन पहले सुजल नामक व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसकी पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई थी. मंगलवार को जब वह तिबडा रोड के पास खड़ा था, सुजल और उसके साथी वहां पर आए. इस दौरान शिवम नाम के व्यक्ति ने गोली चला दी. पुलिस द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. मारपीट और गोलीबारी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी के बगावती तेवर! अखिलेश यादव की तारीफ कर कहा- 'बड़ा मन दिखाया'