UP News: गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ता दिखाई दे रहा है. अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह ट्रेडमिल पर गिर पड़ा. पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जानकारी के मुताबिक युवक की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसमें युवक खोड़ा इलाके की एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था. इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. वह ट्रेडमिल पर अचानक गिर गया था. आसपास मौजूद लोग उसके पास पहुंचे, जब तक लोग कुछ करते युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान सिद्धार्थ कुमार सिंह (26) के रूप में हुई है. वह सरस्वती विहार खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला था.



यह घटना 16 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे बाबा जिम में हुई. ट्रेडमिल पर गिरते ही दो लोग आए और सिद्धार्थ को लेकर नजदीकी अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की फैमिली मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वह गाजियाबाद में पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ ने दुखद घटना से 10 मिनट पहले अपनी मां से बात की थी. हालांकि युवक की मौत के बाद में उनके पिता उनके शव को अपने गृहनगर बिहार के सीवान ले गए.


बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि जहां वर्कआउट के दौरान किसी व्यक्ति की मौत हो गई हो. पिछले साल नवंबर में 46 साल के अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की भी वर्कआउट करते समय जिम में दिल का दौरा पड़ने मौत हुई थी. सिद्धांत को जिम में दिल का दौरा पड़ा था और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इससे पहले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की वर्कआउट के दौरान मौत हो गई थी. वह ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ और गिर पड़े थे.


UP News: सीएम योगी के कार्यालय का व्हाट्सएप चैनल लॉन्च, यूपी की जनता को मिलेगी हर योजना की जानकारी