UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण हादसा हुआ है. सिहानीगेट थाना इलाके में फ्लाई ओवर की रेलिंग तोड़कर तेज रफ्तार कार नीचे गिर गई. फ्लाई ओवर से कार के 10 फुट नीचे गिरने पर आसपास हड़ंकप मच गया. कार में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे. हादसे में दोनों घायल हो गए. इलाज के लिए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदों ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ती हुई दस फीट नीचे सड़क पर गिर गई. गनीमत रही कि नीचे कोई मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
फ्लाईओवर से 10 फुट नीचे गिरी तेज रफ्तार कार
जानकारी के मुताबिक सिहानीगेट थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर से कार ग्रिल तोड़ती हुई नीचे गिर गई. ड्राइवर और कार में मौजूद एक अन्य शख्स घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और सवार को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल चालक गाजियाबाद के नवयुग मार्केट का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया. घटना के संबंध में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.
जोरदार आवाज से आसपास के लोग हुए भयभीत
अभी पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे हुआ. बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में फ्लाई ओवर से गुजर रही थी. अचानक फ्लाई ओवर की साइड रेलिंग तोड़कर 10 फुट नीचे गिर गई. कार के नीचे गिरने की जोरदार आवाज से आसपास के भयभीत हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया. पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस ने कार में ड्राइवर समेत सवार दोनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं. पुलिस हादसा के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है.